हज यात्रा 2020 के लिए 10 से शुरू होंगे ऑन लाइन आवेदन

हज यात्रा 2020 के लिए ऑन लाइन आवेदन की शुरूआत इस बार 10 अक्टूबर से हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब एक सप्ताह पूर्व आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस बार भी देश से करीब 2 लाख आजमीन हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



खादीमुल हुज्जाज हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि नई दिल्ली में हज यात्रा 2020 की घोषणा कर दी गई है। 10 अक्टूबर से हज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 10 नवम्बर, 2019 तक चलेगी। इस बार हज प्रक्रिया शत प्रतिशत ऑनलाइन/डिजिटल होगी। सभी हज यात्रियों को ई-वीजा की सुविधा दी गयी है। मोबाइल ऐप के जरिये भी हज के लिए आवेदन किया जा सकता है।