जयपुर एयरपोर्ट / अहमदाबाद, वाराणसी और चेन्नई के लिए शुरू होगी नई फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अक्टूबर माह के अंतिम रविवार को विश्वभर में फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव होता है। जयपुर एयरपोर्ट पर भी 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। आमतौर पर हर साल विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार बहुत ज्यादा बंंदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसके उलट दो शहरों की एयर कनेक्टिविटी समाप्त होने जा रही है।



लखनऊ और बीकानेर के लिए फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट्स संचालित होती हैं, दोनों ही शहरों के लिए अब एयर इंडिया ने 27 अक्टूबर से फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग बंद कर दी है। बीकानेर के लिए एयर इंडिया की एकमात्र फ्लाइट ही संचालित होती है, वहीं लखनऊ के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की एक-एक फ्लाइट चलती हैं। लखनऊ के लिए एयर इंडिया के साथ-साथ इंडिगो भी अपनी फ्लाइट को बंद करने जा रही है। ऐसे में यात्रियों के पास विकल्प कम होगा।