जेएलएन मार्ग पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग तोड़ पोल से टकराई, चालक गाड़ी छोड़ भागा

जयपुर। जेएलएन मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर एक बिजली पोल से टकरा गई। ड्राइवर कार को वहीं छोड़कर भाग गया। हालांकि सुबह का समय होने से सड़क पर कोई और वाहन नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।


दुर्घटना थाना पुलिस के अनुसार जेएलएन मार्ग पर एक कार गांधी सर्किल से जवाहर सर्किल की ओर जा रही थी। कार की स्पीड काफी थी। अचानक कार अनियंत्रित हो गई और इन्दिरा गांधी पंचायती राज भवन के डिवाइडर पर चढ़ गई और रेलिंग तोड़ते हुए तथा पौधों को रौंदते हुए एक बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली के पोल से टकरा कर कार वहीं रुक गई। चालक कार से निकला और वहां से चला गया।


हादसा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।  पुलिस ने कार जब्त कर ली है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जेएलएन रोड पर कुछ समय पहले बड़े हादसे हो चुके हैं। एक हादसे में दो भाइयों सहित तीन की मौत हो गई थी।