नशे में धुत वनकर्मी रात में जेसीबी से बाघ के बाड़े में घुसे, वीडियो हुआ वायरल

इस सबका एक वीडियो वायरल हो गया। वनकर्मी नशे मं धुत नजर आ रहे हैं।


वायरल हुए वीडियो में पार्क की भिड़ वन चौकी पर रात को वनकर्मी नशे में झूमते दिख रहे हैं। जिस कमरे में वे डांस कर रहे हैं वहां खिड़की में शराब की बोतलें नजर आ रही हैं। इसके बाद मौज-मस्ती में वें रात के अंधेरे मे जेसीबी लेकर पार्क में स्थित एनक्लोजर मे पहुंच गए। एनक्लोजर मे खूंखार टाइगर टी 104 मौजूद है। टाइगर टी 104 तीन लोगों की जान ले चुका है। इसके बाद ही इसे एनक्लोजर में रखा गया है।


वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार टाइगर का स्वभाव बेहद उग्र है। इनसान को देखते ही उस पर हमला करने के उग्र स्वभाव के कारण ही उसे एनक्लोजर मेँ रखा गया है। ऐसे मेँ रात्रि को एन क्लोजर मेँ जेसीबी लेकर घुसे वनकर्मियों के साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश मेँ जुटे है।